कटक, 7 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में भाजपा के आईटी सेल को ब्लॉक करने की मांग की है। मामला कथित तौर पर सैनेटरी पैड को लेकर राहुल गांधी का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से जुड़ा है।
कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने सोमवार को भाजपा की आईटी सेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आईटी सेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और तंज कसने वाले बयान सोशल मीडिया पर प्रसारित किए हैं, जो न सिर्फ एक नेता का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का भी उल्लंघन है।
इस विरोध को दर्ज कराने के लिए विधायक सोफिया फिरदौस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कटक के लालबाग थाने पहुंचकर एक औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस से मांग की कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
सोफिया फिरदौस ने कहा, भाजपा का आईटी सेल जिस तरह से ओछी राजनीति कर रहा है, वह बेहद शर्मनाक है। राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता के खिलाफ इस तरह की घृणास्पद टिप्पणियां करना लोकतंत्र का अपमान है। यह नफरत फैलाने और समाज में विभाजन पैदा करने का तरीका है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को सूचना और संवाद का माध्यम होना चाहिए, न कि झूठ और नफरत फैलाने का औजार।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में विचारों का टकराव हो सकता है, लेकिन व्यक्तिगत हमले और बदजुबानी को समाज में जगह नहीं दी जा सकती। सोफिया फिरदौस ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस इस तरह की नकारात्मक राजनीति का विरोध करती है और वह चाहती हैं कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी राजनीतिक दल या संगठन लोकतंत्र की मर्यादाओं को पार न करे।
--आईएएनएस
वीकेयू/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.