ओडिशा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू, सांसद प्रताप सारंगी बोले - 'विधिपूर्वक होगा चयन'

ओडिशा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू, सांसद प्रताप सारंगी बोले - 'विधिपूर्वक होगा चयन'

ओडिशा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू, सांसद प्रताप सारंगी बोले - 'विधिपूर्वक होगा चयन'

author-image
IANS
New Update
New Delhi: MPs At The Parliament House During the Budget Session

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इस चुनाव के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रताप सारंगी को राज्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रताप सारंगी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता, उत्साह और पार्टी के नियमों के तहत चल रही है। उन्होंने कहा, नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जरूरी नहीं कि आज ही सब कुछ तय हो जाए। अगर सहमति बनती है तो नाम की घोषणा कर दी जाएगी, नहीं तो चुनाव कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है और सभी को उम्मीद है कि एक योग्य और सक्षम नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। भाजपा में हमेशा आपसी सहमति से निर्णय लेने को प्राथमिकता दी जाती है। अगर एक से अधिक नामांकन होते हैं और सहमति नहीं बनती है, तो पार्टी के नियमों के अनुसार चुनाव कराया जाएगा। लेकिन अगर सहमति बन जाती है, तो उसी आधार पर अध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

सारंगी ने जोर देकर कहा कि यह पूरा चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से, निष्पक्ष रूप से और सभी को शामिल करते हुए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, भाजपा में लोकतंत्र केवल कहने भर का नहीं है, बल्कि उसे व्यवहार में उतारा भी जाता है। चाहे नया चेहरा हो या कोई अनुभवी नेता, अंतिम फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय से ही होगा।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल में राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना था। बंगाल में उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपने प्रभाव का विस्तार करने के लिए काम कर रही है। माना जा रहा है कि समिक भट्टाचार्य के लिए अध्यक्ष बनते ही बंगाल में सबसे बड़ी परीक्षा यह चुनाव होगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment