मुंबई पुलिस ने जेजे अस्पताल से भागी बांग्लादेशी महिला कैदी को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने जेजे अस्पताल से भागी बांग्लादेशी महिला कैदी को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने जेजे अस्पताल से भागी बांग्लादेशी महिला कैदी को किया गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
मुंबई पुलिस ने जेजे अस्पताल से भागी बांग्लादेशी महिला कैदी को किया गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने 21 वर्षीय बांग्लादेशी महिला कैदी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है, जो इलाज के दौरान जेजे अस्पताल से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गई थी। महिला का नाम रुबीना इरशाद शेख है, जिसे नवी मुंबई पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Advertisment

महिला को भायखला जेल में रखा गया था। 14 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे उसे इलाज के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल लाया गया था, क्योंकि वह बीमार थी और कथित तौर पर गर्भवती भी है। लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान, वह मौका पाकर भाग गई। इस घटना के बाद जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू की गई।

पुलिस की टीम ने लगातार तीन दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और रुबीना के पुराने ठिकानों की जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि भागने के बाद रुबीना ने अपना ठिकाना बदल लिया था और एक नए स्थान पर छिपकर रह रही थी, जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में मुश्किल हो रही थी।

हालांकि, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि रुबीना नवी मुंबई के तलवली इलाके के नवघर अली रोड में कहीं छिपी हुई है। इसके बाद पुलिस टीम ने 17 अगस्त की शाम रुबीना को फिर से गिरफ्तार कर लिया।

अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या रुबीना को जेजे अस्पताल से भागने में किसी बाहरी व्यक्ति की मदद मिली थी या नहीं। इस एंगल से पूछताछ और जांच की जा रही है।

मुंबई पुलिस का कहना है कि एक महिला कैदी का जेल से इलाज के लिए अस्पताल लाना और फिर वहां से उसका फरार हो जाना एक गंभीर मामला है। इसलिए इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment