मनसे नेता के बेटे ने इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ की बदसलूकी, पार्टी ने जारी किया पत्र

मनसे नेता के बेटे ने इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ की बदसलूकी, पार्टी ने जारी किया पत्र

मनसे नेता के बेटे ने इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ की बदसलूकी, पार्टी ने जारी किया पत्र

author-image
IANS
New Update
Mumbai: 'Awaj Marathicha' event

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मुंबई में मराठी बनाम हिंदी भाषा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज ठाकरे के समर्थकों द्वारा गैर-मराठी भाषियों की पिटाई के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। शराब के नशे में मनसे नेता के बेटे ने इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी की, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई और मनसे एक बार फिर घिर गई। इस मामले में मनसे ने पत्र जारी किया है।

मनसे नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख द्वारा इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ठाणे मनसे के अध्यक्ष अविनाश जाधव ने एक पत्र जारी कर कहा कि जावेद शेख हमारी पार्टी के पदाधिकारी हैं। उनके बेटे द्वारा किए गए कृत्य से हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। हमारी पार्टी उस कृत्य का समर्थन नहीं करती है।

अविनाश जाधव ने पुलिस से अनुरोध किया है कि संबंधित पुलिस और एजेंसी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें; ये विनती है। आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में जावेद शेख के बेटे राहिल शेख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राहिल शेख, जो कार चला रहा था, पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने राहिल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उसे नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

इस मामले को लेकर शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनसे नेता के बेटे द्वारा राजश्री मोरे के साथ बदसलूकी करने का वीडियो रिपोस्ट किया। उन्होंने कहा कि मराठी मुलगी राजश्री मोरे को मनसे नेता के बेटे राहिल शेख ने गाली दी। वे केवल हिंदुओं को ही क्यों पीट रहे हैं? क्या उनमें भिंडी बाजार जाने की हिम्मत है?

--आईएएनएस

डीकेपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment