लेबनान पर इजरायल का हवाई हमला: एक की मौत और 7 घायल, राष्ट्रपति औन बोले 'बेवजह बरसाए गए बम'

लेबनान पर इजरायल का हवाई हमला: एक की मौत और 7 घायल, राष्ट्रपति औन बोले 'बेवजह बरसाए गए बम'

लेबनान पर इजरायल का हवाई हमला: एक की मौत और 7 घायल, राष्ट्रपति औन बोले 'बेवजह बरसाए गए बम'

author-image
IANS
New Update
President Joseph Aoun

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेरूत, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने इजरायली हमले की सख्त निंदा की है। शुक्रवार रात जबरदस्त बम बरसाए गए। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात घायल हो गए।

Advertisment

औन ने कहा, एक बार फिर, दक्षिणी लेबनान नागरिक प्रतिष्ठानों पर बिना किसी औचित्य के जबरदस्त इजरायली हमले का निशाना बना है। उन्होंने आगे कहा, इस हमले की गंभीरता इस तथ्य में निहित है कि यह गाजा में युद्धविराम समझौते के बाद हुआ है।

इजरायल की मंशा पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ये गाजा के संघर्ष को हमारी (लेबनान) ओर मोड़ने की कोशिश है, ताकि हिंसा के जरिए राजनीतिक लाभ बनाए रखने के लिए देश को एक वैकल्पिक युद्धक्षेत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

औन ने लेबनान और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस चुनौती का सामना करने का आह्वान किया और कहा, अगर लेबनान को समर्थन के बहाने गाजा युद्ध में घसीटा जा रहा है, तो क्या अब उसी युद्धविराम मॉडल को लागू करके लेबनान का समर्थन करना तर्कसंगत और उचित नहीं है जिस पर सभी पक्ष गाजा के लिए सहमत हुए हैं?

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अल-मसैलेह क्षेत्र पर इजरायली हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) का कहना है कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने बुलडोजर और उत्खनन केंद्रों को निशाना बनाकर 10 हमले किए।

द टाइम्स ऑफ इजरायल ने इजरायली रक्षा बलों के हवाले से कहा कि आईडीएफ ने उन जगहों पर हमला किया जहां हिज्बुल्लाह दक्षिणी लेबनान में अपने आतंकवादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए भारी मशीनरी जमा कर रहा था।

एनएनए के मुताबिक, हमले 10 गज से ज्यादा क्षेत्र में हुए जहां इंजीनियरिंग वाहन रखे हुए थे। न्यूज एजेंसी का कहना है कि हमलों में बुलडोजर और उत्खनन मशीनों सहित लगभग 300 वाहन और 100 से ज्यादा छोटे बॉबकैट यूटिलिटी वाहन नष्ट हो गए।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment