/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508253491498-297712.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
लातूर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। वाढवणा थाना क्षेत्र के शेलगाव के पास नहर किनारे एक लावारिस सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस सनसनीखेज मामले ने पुलिस और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या की गई।
सोमवार की शाम को वाढवणा पुलिस को सूचना मिली कि शेलगाव से वाढवणा की ओर जाने वाली नहर के किनारे एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इस सूटकेस को देखकर तुरंत पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही वाढवणा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने सूटकेस को खोला तो सभी के होश उड़ गए। सूटकेस के अंदर एक 15 से 25 साल की अज्ञात युवती का शव था। शव को देखकर साफ था कि मामला गंभीर है। युवती के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया और फील्ड यूनिट को बुलाकर जांच शुरू की। मौके पर मौजूद हर सबूत को बारीकी से जांचा गया। पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित अपराध हो सकता है। सूटकेस में शव को छिपाकर नहर किनारे फेंकने की कोशिश से लगता है कि अपराधी अपनी पहचान छिपाना चाहता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारण और समय का पता लगाया जा सके। साथ ही, युवती की पहचान के लिए पुलिस ने तमाम प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस ने पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना ने पूरे लातूर में सनसनी फैला दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
लातूर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीकेपी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.