करनाल: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

करनाल: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

करनाल: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

author-image
IANS
New Update
Road Accident, Representative Image

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 10 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर कर्ण लेक के पास एक निजी एसी बस और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी।

बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चालक की मौत हो गई और बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक बस में फंस गया। पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला।

बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई होगी या बस की गति तेज रही होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को सड़क के किनारे हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार निजी एसी बस में सवार होकर यात्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर जैसे ही बस की एंट्री हुई तभी ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment