ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय क्षेत्र का तीन दिनी दौरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय क्षेत्र का तीन दिनी दौरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय क्षेत्र का तीन दिनी दौरा

author-image
IANS
New Update
ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुना संसदीय क्षेत्र का तीन दिनी दौरा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ग्वालियर, 9 सितंबर (आईएएनएस) मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र को अनेक सौगातें मिलने वाली हैं। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दुबई से लौटने और उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए ग्वालियर-चंबल प्रवास पर पहुंचे हैं।

Advertisment

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी तीन दिनों में गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी और अशोकनगर जिले को कई बड़ी सौगातें मिलेंगी। केन्द्रीय मंत्री ने ग्वालियर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर अपने स्थानीय कार्यक्रमों की शुरुआत की।

सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्वालियर सहित पूरा प्रांत निरंतर प्रगति और विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र में निरंतर जनकल्याण और योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का ही है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उन्हें नमन कर प्रवास को आरंभ किया। अपने प्रवास के प्रथम दिन ग्वालियर में उन्होंने जनसंपर्क के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं और उनसे संवाद किया। इसके पश्चात उन्होंने ग्वालियर में जैन समाज द्वारा आयोजित क्षमावाणी पर्व कार्यक्रम में सम्मिलित होकर संबोधित किया। साथ ही, सिंधिया परिवार के आराध्य एवं मार्गदर्शक संत बाबा मंसूर अली शाह की दरगाह पर जाकर प्रार्थना की और क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख-शांति की कामना की।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को पिछोर विधानसभा के गरेठा में नवनिर्मित गरेठा विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण कर स्थानीय जनता को समर्पित करेंगे। इसके उपरांत वह चमरौआ में चमरौआ विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मुहासा में मुहासा विद्युत उपकेंद्र का तथा सायंकाल पिपरा में जाकर पिपरा विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्थानीय जनमानस से भी सीधा संवाद करेंगे। उक्त विद्युत परियोजनाओं से शिवपुरी जिले में बिजली आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी, किसानों, व्यापारियों सहित सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी तथा क्षेत्र की प्रगति को नई दिशा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद सिंधिया का कहना है कि जनता का स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। यही ऊर्जा उन्हें दिन-रात जनसेवा के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों का सीधा लाभ शिवपुरी जिले के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment