हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं : अनिल विज

हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं : अनिल विज

हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं : अनिल विज

author-image
IANS
New Update
Anil Vij

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अंबाला, 4 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा के विवादित बयान पर राजनीति गरमा गई है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सपा नेता के बयान पर कहा कि भाजपा ने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की। जो महानुभाव इस प्रकार के बयान देते हैं, वे अल्पज्ञानी हैं; इन्हें भाजपा का कैरेक्टर नहीं पता है।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र के भाषा विवाद पर कहा कि जो लोग हिंदी का विरोध करते हैं, वो हिंदुस्तान का विरोध करते हैं। आप अपनी भाषा भी सिखाइए, उससे किसी को कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन हिंदी हमारे देश की भाषा है, जो सारे देश को एक धागे में पिरो कर रखती है।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा के राज में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आर्थिक अन्याय का हथियार बन गया है। अनिल विज ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अगर किसी से जबरदस्ती जीएसटी लिया गया है तो राहुल गांधी बताए। जब से जीएसटी लगा है तब से हर बार 3 लाख करोड़ रुपए आते हैं। जीएसटी का बढ़ना ये दर्शाता है कि लोगों के कारोबार बढ़ रहे हैं, लोगों को रोजगार मिल रहा है और क्रय-विक्रय की पावर बढ़ रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि थोड़ा बहुत ऊपर नीचे तो चलता रहता है। इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि अगर ऊपर नीचे चलता रहता है तो ईश्वर करें आप हमेशा नीचे ही रहो, ऊपर आओ ही न, क्योंकि उन्हें सब एक ही जैसा लगता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को गंदा कर दिया। उन्होंने अपनी सरकार के पैसों से लालच देकर वोट लेने का दस्तूर बनाया। केजरीवाल के राज में वे खुद और उनके मंत्री जेल गए, तो ऐसी पार्टी हमेशा नीचे ही जाएगी।

--आईएएनएस

डीकेपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment