झारखंड में 'हूल दिवस' पर बवाल में दो लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

झारखंड में 'हूल दिवस' पर बवाल में दो लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

झारखंड में 'हूल दिवस' पर बवाल में दो लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
झारखंड में 'हूल दिवस' पर बवाल में दो लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गोड्डा, 1 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा जिले की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के दो कथित करीबियों को नगर थाना क्षेत्र में तीन अवैध हथियारों और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। इनके नाम सुधीर कुमार और गणेश मंडल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि ये दोनों साहिबगंज के भोगनाडीह गांव में ‘हूल दिवस’ पर 30 जून को हुए बवाल का षड्यंत्र रचने में शामिल थे।

गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये दोनों जमशेदपुर में रहते हैं। पुलिस को इनसे पूछताछ में जानकारी मिली है कि इनमें से सुधीर कुमार पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का सोशल मीडिया हैंडल करते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है।

बताया गया कि ये लोग साहिबगंज, बरहेट और बोरियो इलाके में 20 जून से एक्टिव थे। उन्होंने इलाके के लोगों के बीच धोती-साड़ी, रुपए और हथियार बांटे थे। इसके पीछे उनकी मंशा राजकीय कार्यक्रम के दौरान बाधा उत्पन्न करना और लोगों को भड़काकर हंगामा कराना था। 30 जून को हुए हंगामे को लेकर साहिबगंज जिले की पुलिस की ओर एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।

गोड्डा एसपी के अनुसार, उन्हें साहिबगंज जिले के एसपी ने सूचना दी थी कि भोगनाडीह में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में गड़बड़ी फैलाने के कुछ आरोपी गोड्डा की तरफ भागे हैं। इस सूचना के आधार पर गोड्डा जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। इनके पास से हथियारों के अलावा कुछ साड़ी-धोती भी बरामद की गई है। इनके साथ चार-पांच अन्य लोग थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए सुधीर कुमार और गणेश मंडल के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड और डेटा खंगाल रही है। गोड्डा के एसपी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

--आईएएनएस

एएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment