जम्मू-कश्मीर : रामकोट में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी, जल्द शुरू होगी पढ़ाई

जम्मू-कश्मीर : रामकोट में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी, जल्द शुरू होगी पढ़ाई

जम्मू-कश्मीर : रामकोट में केंद्रीय विद्यालय को मंजूरी, जल्द शुरू होगी पढ़ाई

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Jitendra Singh Addresses Media

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को एक बड़ी जानकारी दी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रामकोट क्षेत्र में शिक्षा को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।

Advertisment

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने रामकोट में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है और शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्कूल में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह फैसला स्थानीय विधायक सतीश शर्मा की सतत पहल और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। केंद्र सरकार से लगातार संपर्क और प्रयासों के बाद यह मंजूरी संभव हो सकी है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने आदेश (27 दिसंबर 2024) के तहत देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी थी, जिनमें से एक केंद्रीय विद्यालय रामकोट (जिला कठुआ) भी है। यह विद्यालय सिविल डिफेंस सेक्टर के तहत खोला जा रहा है।

सरकारी आदेश के अनुसार, स्थानीय प्रयोजक संस्था ने न केवल विद्यालय के लिए चिन्हित भूमि का हस्तांतरण किया है, बल्कि अस्थायी भवन की व्यवस्था भी कर दी है, जो मानकों के अनुसार उपयुक्त पाया गया है। इसी के साथ, विद्यालय को तुरंत शुरू करने की औपचारिक मंजूरी दे दी गई है।

शुरुआत में यह विद्यालय सरकारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रामकोट, ब्लॉक नगरोटा गुज्जरू, जिला कठुआ में अस्थायी रूप से संचालित किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा पहली से पांचवीं (प्रत्येक कक्षा में एक सेक्शन) के साथ विद्यालय की शुरुआत होगी। आगे चलकर आवश्यकता और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को उच्च कक्षाओं तक विस्तारित किया जाएगा।

आदेश के अनुसार, जैसे ही सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, 30 दिनों के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें भूमि हस्तांतरण और अस्थायी भवन के पूर्ण अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रियाएं शामिल हैं।

इस आदेश पर केवीएस के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) दीपेश गहलोत ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्यालय जल्द से जल्द शुरू होगा और क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

रामकोट, कठुआ क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। वर्षों से चली आ रही मांग को आखिरकार पूरा कर दिया गया।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment