/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509093505410-996980.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक एयरफोर्स अधिकारी की पत्नी इंस्टाग्राम पर फर्जी तांत्रिक के चक्कर में फंसकर 1.14 लाख की ठगी का शिकार हो गई। महिला ने खुद इस घटना की शिकायत पुलिस को दी है।
ठगी का शिकार हुई महिला ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से परिवारिक समस्याओं से परेशान थीं। उनके पति और बच्चों की तबीयत भी ठीक नहीं थी। इसी दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट देखा, जिसमें तांत्रिक उपायों से समस्याओं के समाधान का दावा किया जा रहा था।
इस अकाउंट पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था, जिस पर कॉल करके समस्या का समाधान कराने की बात कही गई थी। महिला ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो दूसरी ओर से खुद को तांत्रिक बताने वाले शख्स ने दावा किया कि उनके घर में एक बुरी आत्मा का साया है, जिससे सारी परेशानियां हो रही हैं।
आरोपी ने महिला को कहा कि आत्मा को हटाने के लिए विशेष पूजा करनी होगी और इसके लिए महंगे तांत्रिक उपाय किए जाएंगे। महिला को यकीन हो गया और उसने बताए गए क्यूआर कोड के जरिए कई बार में कुल 1.14 लाख रुपए की रकम भेज दी। ये पैसे उन्होंने अपने केनरा बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किए।
महिला को तब शक हुआ, जब पैसे देने के बावजूद तांत्रिक ने कोई पूजा नहीं की और न ही कोई फॉलोअप दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि उसका मोबाइल नंबर किसके नाम पर है और पैसे किसके अकाउंट में लिए गए।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति या ऑनलाइन अकाउंट के बहकावे में न आएं और कोई भी लेन-देन करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें।
--आईएएनएस
वीकेयू/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.