आजादी का अमृत महोत्सव : 'हर घर तिरंगा' अभियान के तीसरे चरण की 13 अगस्त से शुरुआत

आजादी का अमृत महोत्सव : 'हर घर तिरंगा' अभियान के तीसरे चरण की 13 अगस्त से शुरुआत

आजादी का अमृत महोत्सव : 'हर घर तिरंगा' अभियान के तीसरे चरण की 13 अगस्त से शुरुआत

author-image
IANS
New Update
'हर घर तिरंगा 2025' अभियान का तीसरा चरण 13 अगस्त से शुरू

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा हर घर तिरंगा अभियान अब अपने तीसरे और अंतिम चरण में पहुंच रहा है। यह चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा।

Advertisment

यह अभियान संस्कृति मंत्रालय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है और इस बार इसे तीन चरणों में आयोजित किया गया है। इसकी शुरुआत साल 2022 में हुई थी और तब से यह हर साल स्वतंत्रता सप्ताह का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

इसका मुख्य उद्देश्य देश के लोगों को तिरंगे के साथ भावनात्मक और व्यक्तिगत रूप से जोड़ना है। इस अभियान का पहला चरण 2 अगस्त से 8 अगस्त तक चला। दूसरा चरण 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चल रहा है। अब तीसरा और आखिरी चरण 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर समाप्त होगा।

अभियान के अंतिम चरण में लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा देशभर में छोटे-बड़े स्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम, देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां और जन भागीदारी वाले आयोजन होंगे।

शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और तिरंगे के साथ जुड़ाव दिखाएं।

इस बार भी सेल्फी विद तिरंगा अभियान खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। लोगों को कहा गया है कि वे तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी या फोटो लेकर आधिकारिक वेबसाइट हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपलोड करें। इससे वे अभियान का हिस्सा बन सकते हैं।

हर घर तिरंगा अभियान का मकसद हर नागरिक को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में शामिल करना है। यह अभियान लोगों में राष्ट्रप्रेम, संवेदनशीलता और देश के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है।

संस्कृति मंत्रालय का मानना है कि जब हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लगाएगा, तो इससे आजादी के अमृत महोत्सव की भावना को मजबूती मिलेगी।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment