गाजा पीस प्लान पर हमास के जवाब का इंतजार, उसके पास 3-4 दिन: ट्रंप

गाजा पीस प्लान पर हमास के जवाब का इंतजार, उसके पास 3-4 दिन: ट्रंप

गाजा पीस प्लान पर हमास के जवाब का इंतजार, उसके पास 3-4 दिन: ट्रंप

author-image
IANS
New Update
Key witness changes testimony in Trump classified docs case after switching lawyer, claim spl counsel

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाशिंगटन, 30 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह गाजा पीस प्लान पर सहमति जताने के लिए हमास को तीन या चार दिन का समय देंगे।

Advertisment

मंगलवार को व्हाइट हाउस से निकलते समय उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इजराइली और अरब नेताओं ने इस योजना को स्वीकार कर लिया है और हम बस हमास का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसके पास प्रतिक्रिया देने के लिए लगभग तीन या चार दिन हैं। दोहराया कि हमास या तो इसे लागू करेगा या नहीं, और अगर नहीं, तो इसका अंत बहुत दुखद होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या शांति योजना पर बातचीत की कोई गुंजाइश है, ट्रंप ने कहा, ज्यादा नहीं। बता दें कि सोमवार को नेतन्याहू-ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में गाजा संकट को खत्म करने के इरादे से सहमति बनी।

राष्ट्रपति ट्रंप के इस 20 प्वाइंट की डील में हमास के सामने कई शर्तें रखी गई हैं। प्लान में कहा गया है कि हमास के लड़ाकों को पूरी तरह से हथियार छोड़ने होंगे। हमास की सुरंगों और हथियार निर्माण सुविधाओं को नष्ट कर दिया जाएगा।

साथ ही योजना में यह बात भी साफ कर दी गई है कि हमास को भविष्य की सरकार में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं दी जाएगी।

इससे पहले, समझौते के कुछ घंटे बाद ही इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के जरिए स्पष्ट किया कि आईडीएफ गाजा नहीं छोड़ेगा। अपनी अमेरिका यात्रा पर चर्चा करते हुए एक वीडियो बयान में, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ तैयार की गई योजना के तहत आईडीएफ अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा और इजरायल फिलिस्तीन को मान्यता देने पर बिल्कुल भी सहमत नहीं है।

नेतन्याहू ने कहा, यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी। हमास के कारण हमें अलग-थलग करने के बजाय, हमने पलटवार किया और हमास को अलग-थलग कर दिया। अब अरब और मुस्लिम जगत सहित पूरी दुनिया हमास पर उन शर्तों को स्वीकार करने का दबाव बना रही है जो हमने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर रखी थीं: हमारे सभी बंधकों को रिहा करना इसमें शामिल है, जबकि आईडीएफ अधिकांश क्षेत्र में बना रहेगा।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment