ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल के कमरे में चली गोलियां, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल के कमरे में चली गोलियां, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल के कमरे में चली गोलियां, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

author-image
IANS
New Update
ग्रेटर नोएडा : हॉस्टल के कमरे में चली गोलियां, एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ग्रेटर नोएडा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित विद्या विहार हॉस्टल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कॉलेज के हॉस्टल के कमरे के अंदर गोलियां चलीं और एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisment

इस घटना में आंध्र प्रदेश निवासी छात्र दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और सहपाठी आगरा निवासी देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल देवांश को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों छात्र पीजीडीएमए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं और लंबे समय से हॉस्टल में एक ही कमरे में रह रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आपस में घनिष्ठ दोस्त थे। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है और शुरुआती जांच में यह पता चला है कि पहले एक छात्र ने दूसरे पर गोली चलाई और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया।

मौके से पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है। कमरे की दीवारों पर भी गोली के निशान मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी झगड़े के बाद गोली चलने का लग रहा है। हालांकि असली कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम और पुलिस की विशेष जांच इकाई को लगाया गया है।

इस वारदात के बाद हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों में डर और दहशत का माहौल है। छात्र इस घटना के बाद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार हथियार हॉस्टल के अंदर कैसे पहुंचा? मैनेजमेंट और सिक्योरिटी की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment