गोपाल खेमका हत्याकांड : जीतन राम मांझी का विपक्ष को करारा जवाब, 'जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी'

गोपाल खेमका हत्याकांड : जीतन राम मांझी का विपक्ष को करारा जवाब, 'जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी'

गोपाल खेमका हत्याकांड : जीतन राम मांझी का विपक्ष को करारा जवाब, 'जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी'

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। जहां इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है तो वहीं व्यापारियों में नाराजगी है। विपक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है। दूसरी तरफ इस मुद्दे पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर पलटवार किया।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि गोपाल खेमका हत्याकांड बेहद ही दुखद घटना है। बिहार सरकार इस घटना को लेकर गंभीर है। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि गोपाल खेमका के हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। जीतन राम मांझी ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि जो लोग जंगलराज बोल रहे हैं, वो वैसे ही देखे हैं और किए हैं। इस सरकार में तुरंत एक्शन लिया जाता है। एक अणे मार्ग पर पंचायती नहीं होती है, जो उनके राज में होती थी। एक अणे मार्ग सीएम नीतीश कुमार का सरकारी आवास है।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर दुख जताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बिहार की भलाई सरकार की विदाई में है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

--आईएएनएस

डीकेपी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment