गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर ट्रैफिक पुलिस का अनोखा तोहफा, बहनों को मिला सुरक्षा का वचन और हेलमेट

गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर ट्रैफिक पुलिस का अनोखा तोहफा, बहनों को मिला सुरक्षा का वचन और हेलमेट

गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर ट्रैफिक पुलिस का अनोखा तोहफा, बहनों को मिला सुरक्षा का वचन और हेलमेट

author-image
IANS
New Update
गाजियाबाद : रक्षाबंधन पर ट्रैफिक पुलिस का अनोखा तोहफा, बहनों को मिला सुरक्षा का वचन और हेल्मेट

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गाजियाबाद, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रक्षाबंधन का त्योहार बेहद अनोखे अंदाज में मनाया गया। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा से जुड़ा उपहार दिया।

Advertisment

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बेहद अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन मनाते हुए सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर महिलाओं के बीच हेलमेट का वितरण किया।

अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद महिलाओं के भाई बने। उन्होंने महिलाओं से राखी बंधवाई और गिफ्ट के रूप में हेलमेट दिए। इसके साथ ही महिलाओं से यह वचन भी लिया कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगी और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगी।

हेलमेट पाकर कई महिलाओं की आंखें नम दिखीं। उनका कहना था कि रक्षाबंधन पर अब तक का यह सबसे अनोखा और सार्थक उपहार है।

एक महिला ने कहा, भाई का असली वचन हमारी सुरक्षा करना है। आज पुलिस ने वही वचन निभाया है। इस बार भाई का वचन मिठाई या गिफ्ट में नहीं, बल्कि हेलमेट के रूप में मिला, जो बहनों की सुरक्षा का असली प्रतीक है।

अभियान गाजियाबाद के प्रमुख स्थानों रिवर हाइट चौराहा, हापुड़ चुंगी, मोहननगर, पुराना बस अड्डा और लालकुआं पर चलाया गया। इन स्थानों पर भारी भीड़ जुटी। स्थानीय लोग भी इस पहल का हिस्सा बने।

ट्रैफिक एसपी सच्चिदानंद ने कहा कि अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन करने का साधन है, बल्कि यह सड़क हादसों में सिर की चोट से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। अक्सर लोग पास के सफर के लिए हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन दुर्घटना समय और दूरी नहीं देखती। सभी को यात्रा के समय हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment