गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

author-image
IANS
New Update
गाजियाबाद में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गाजियाबाद, 6 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दोपहर 12:07 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद ट्रॉनिका सिटी फायर स्टेशन लोनी से तुरंत दो बड़े फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

Advertisment

घटनास्थल पर फायर स्टेशन की टीम ने पहुंचकर देखा कि सेक्टर बी-3 के प्लॉट नंबर डी-12 पर स्थित प्रिंट पैक इंडिया नामक बुक प्रिंटिंग व बाइंडिंग कार्य से संबंधित फैक्ट्री के तीन मंजिला भवन के आगे के हिस्से में बनी अस्थायी टीन शेड युक्त यूटिलिटी एवं गार्ड रूम के ऊपर आग धधक रही थी। यह आग मुख्यतः पेपर कटिंग से निकले वेस्ट पेपर में लगी थी, जो गार्ड रूम के पास रखे अन्य सामान में भी फैल चुकी थी।

दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए हौज पाइप फैलाकर दोनों फायर टेंडरों से पानी की पंपिंग कर भूतल एवं प्रथम तल पर फैल चुकी आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे फैक्ट्री की मुख्य इमारत, मशीनें, तैयार माल एवं कच्चा माल सुरक्षित बचाया जा सका।

आग लगने का संभावित कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, आग से आंशिक नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। अग्निशमन और बचाव कार्य के दौरान स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही और फायर सर्विस को हर संभव सहयोग प्रदान किया। दमकल विभाग की टीम ने अपने कुशल संचालन से लगभग एक घंटे में आग को पूरी तरह बुझा दिया।

--आईएएनएस

पीकेटी/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment