गंगा के लिए काम करुंगी : उमा भारती

गंगा के लिए काम करुंगी : उमा भारती

गंगा के लिए काम करुंगी : उमा भारती

author-image
IANS
New Update
गंगा के लिए काम करुंगी : उमा भारती

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे गंगा नदीं से जुड़े कार्य करेंगी और इसके लिए उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात हो चुकी है।

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को भोपाल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा है कि वे स्वयं संगठन की गतिविधियों से दूर हुई हैं। इसके लिए उनकी केंद्रीय गृहमंत्री शाह से भी बात हुई है, जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा है कि संगठन में गंगा से जुड़ी जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह करुंगी। अगर सरकार में जिम्मेदारी मिलेगी तो करुंगी, अन्यथा आपके लिए पूरे समय सहयोग मांगूगी।

उन्होंने आगे कहा, मेरा सपना पूरा हो रहा है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है। देश में हमारी सरकार है, मध्य प्रदेश में निरंतर सरकार है। नरेंद्र मोदी मेरे नेता है, भारत मेरा देश है और भाजपा मेरी पार्टी है, जिससे मुझे कोई अलग नहीं कर सकता। मेरा भाजपा से नाता ठीक जल और तरंग जैसा है। राम मंदिर बन चुका है।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आगे कहा कि गंगा का जो कार्य सरकारी तौर पर तय हुआ था, वह लागू हो गया। कार्य भले ही टुकड़ों-टुकडों में लागू हो रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि कार्य लागू नहीं हो रहा है। इसके साथ ही गाय का काम है। गौशालाएं नहीं गौ पालन को बढ़ावा देना है। मध्य प्रदेश उसके लिए आदर्श बने, इसलिए अभी उन बातों पर फोकस है।

बीते रोज उमा भारती ने सोशल मीडिया पर अपनी बात कही थी। उसको लेकर उन्होंने साफ किया कि जो कल मैंने जो सोशल मीडिया पोस्ट किया, उसका एक-एक शब्द सही है। मुझ पर दो लोगों का गहरा असर रहा। मेरे एक भाई को नगर पालिका से हटा दिया गया और एक भाई ने वीआरएस लिया। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना और उसके बाद भारत की कार्रवाई पर कहा कि पहलगाम मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना का अभिनंदन करूंगी।

वर्तमान दौर में 75 वर्ष की आयु में राजनीति से संन्यास होने की चल रही चर्चा और भाजपा के प्रमुख नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के दौर की चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं अभी 63 साल की हूं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment