फिलीपींस के जहाजों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए चीनी तटरक्षक जहाज़ों को टक्कर मारी

फिलीपींस के जहाजों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए चीनी तटरक्षक जहाज़ों को टक्कर मारी

फिलीपींस के जहाजों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए चीनी तटरक्षक जहाज़ों को टक्कर मारी

author-image
IANS
New Update
फिलीपींस के जहाजों ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए चीनी तटरक्षक जहाज़ों को टक्कर मारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पेइचिंग समयानुसार 16 सितंबर को, फ़िलीपींस ने दस से ज़्यादा सरकारी जहाजों को विभिन्न दिशाओं से चीन के हुआंगयेन द्वीप के क्षेत्रीय जल में अवैध घुसपैठ करने के लिए संगठित किया। चीनी तटरक्षक बल ने क़ानून के अनुसार फ़िलीपीनी जहाजों के खिलाफ चेतावनी, मार्ग नियंत्रण और पानी की बौछारों सहित नियामक उपाय लागू किए।

Advertisment

उसी दिन लगभग 10 बजे, फिलीपीनी सरकारी जहाज नंबर 3014 ने चीन की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए सामान्य कानून प्रवर्तन में लगे चीनी तटरक्षक जहाजों को गैर-पेशेवर व खतरनाक तरीके से जानबूझकर टक्कर मारी। फिलीपींस की जानबूझकर, उल्लंघन और भड़काऊ कार्रवाई गंभीर प्रकृति की है। फिलीपींस इस टक्कर के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। चीनी तटरक्षक ब्यूरो के प्रवक्ता गान यू ने यह बात कही।

16 सितंबर को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की। इसके दौरान लिन च्येन ने कहा कि हुआंगयेन द्वीप चीन का अभिन्न हिस्सा है। फिलीपींस द्वारा हुआंगयेन द्वीप के प्रादेशिक जलक्षेत्र में घुसपैठ करने के लिए कई सरकारी जहाजों को भेजने से चीन की संप्रभुता, अधिकारों और हितों का गंभीर उल्लंघन हुआ है और समुद्री शांति एवं स्थिरता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। चीन ने अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए हैं, जो निंदा से परे है।

तथ्यों ने एक बार फिर साबित किया है कि समुद्र में फिलीपींस द्वारा जानबूझकर किया गया उल्लंघन और उकसावे का कार्य तनावपूर्ण स्थिति का मूल कारण है। फिलीपींस को तुरंत अपने उल्लंघन और उकसावे को रोकना चाहिए और अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए चीन के दृढ़ संकल्प को चुनौती देने से बचना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment