Advertisment

निर्वाचन आयोग आज कर सकता है हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा

निर्वाचन आयोग आज कर सकता है हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

चंडीगढ़, 16 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय चुनाव आयोग शुक्रवार को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावो की घोषणा कर सकता है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं।

चुनाव आयोग के आधिकारिक बयान के अनुसार, चुनाव आयोग दोपहर के समय चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा का पूरा विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होने की संभावना है। राज्य में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच हो सकता है। हालांकि, आम आदमी पार्टी भी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस महीने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। अगले कुछ दिनों में अधिकारी महाराष्ट्र का दौरा भी कर सकते हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपने दो अन्य चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एस.एस. संधू के साथ चंडीगढ़ में हरियाणा चुनावों की तैयारी की व्यापक समीक्षा की थी।

हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त होने वाला है।

आयोग की दो दिन की समीक्षा यात्रा के दौरान, आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, सीपीआई (एम) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय लोक दल और जननायक जनता पार्टी के प्रतिनिधियों ने आयोग से मुलाकात की थी।

चुनाव आयुक्त से मुलाकात के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का आयोजन, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त केंद्रीय बलों की तैनाती का मुद्दा उठाया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, राज्य में 2.01 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें लगभग 1.06 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला मतदाता हैं।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य में 4.52 लाख पहली बार अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा 2.55 लाख 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक और 1.5 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं। 10,000 से अधिक मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के हैं।

--आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment