दिव्यांका त्रिपाठी का नया अंदाज सोशल मीडिया पर छाया, ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर वीडियो वायरल

दिव्यांका त्रिपाठी का नया अंदाज सोशल मीडिया पर छाया, ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर वीडियो वायरल

दिव्यांका त्रिपाठी का नया अंदाज सोशल मीडिया पर छाया, ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर वीडियो वायरल

author-image
IANS
New Update
दिव्यांका त्रिपाठी का नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर छाया, ‘ठुमक-ठुमक’ गाने पर बना वीडियो हो रहा वायरल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने नए अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने खूबसूरत फोटोशूट की कई झलकियां दिखा रही हैं।

Advertisment

यह वीडियो उनकी खूबसूरती को बयां करता है। साथ ही, इसमें मजेदार और दिलचस्प कैप्शन भी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी ने आइवरी कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है, जिसमें महीन कढ़ाई की गई है। यह साड़ी उन्हें पारंपरिक लुक दे रही है।

उन्होंने इसके साथ पर्पल कलर का ब्लाउज पहना है, जो पूरे लुक को एक स्टाइलिश टच दे रहा है। मेकअप के नाम पर उन्होंने पिंक शेड लिपस्टिक, आईशैडो और एक छोटी सी काली बिंदी लगाई हुई है, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को निखार रही है।

बालों को उन्होंने सॉफ्ट वेव्स में खुला रखा है। इनके अलावा, उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके और हाथों में गोल्डन कड़े पहन रखे हैं, जो उनके पारंपरिक लुक को पूरा करते हैं। तस्वीरों में उनकी मुस्कान बेहद प्यारी लग रही है।

इस पोस्ट के साथ दिव्यांका ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, लोग कहते हैं, जब भगवान तुम्हें कठिनाइयां दे, तो तुम उनका लाभ उठाओ... और जब तुम्हारे पास बहुत सारी तस्वीरें हों जिन्हें चुनना मुश्किल हो, तो एक ट्रेंडिंग रील बना लो! चलो ठुमक ठुमक करते हैं।

इस वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर दिव्यांका ने मशहूर सिंगर नेहा भसीन का फोक सॉन्ग ठुमक-ठुमक इस्तेमाल किया है।

बता दें कि जुत्ती मेरी गीत फोकटेल्स लाइव सीजन 1 का हिस्सा है। नेहा भसीन ने इस गीत को मॉडर्न बीट्स और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट्स के साथ नया रूप दिया है। इसमें गिटार, पियानो और पर्कशन का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

इस गाने का म्यूजिक कंपोज समीर उद्दीन ने किया, और इसे यशराज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment