/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601083632074-123846.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का एक वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
भंडारी ने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को पाकिस्तान का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में सैयद फैज़ इलाही मस्जिद के पास अदालत के आदेश पर की गई अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान और कांग्रेस-सपा एक ही सुर में बोल रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी भारत के कानून के साथ खड़ी नहीं हैं और वोट बैंक की राजनीति के लिए लगातार पाकिस्तान की भाषा दोहरा रही हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर कांग्रेस और सपा देश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं, जबकि पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश कर रहा है।
बता दें कि दिल्ली के तुर्कमान इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना के मामले में सभी पांचों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 13 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। पांचों आरोपियों को एक दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद गुरुवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था। इन सभी आरोपियों की जमानत याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास नगर निगम की तोड़फोड़ मुहिम के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 6 और लोगों को गिरफ्तार किया।
इन ताजा गिरफ्तारियों के साथ, इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us