भाजपा ने विपक्ष के आरोपों का दिया करारा जवाब, राहुल गांधी पर साधा निशाना

भाजपा ने विपक्ष के आरोपों का दिया करारा जवाब, राहुल गांधी पर साधा निशाना

भाजपा ने विपक्ष के आरोपों का दिया करारा जवाब, राहुल गांधी पर साधा निशाना

author-image
IANS
New Update
New Delhi :Union Minister Jitan Ram Manjhi at the Parliament House

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। देश में चल रहे राजनीतिक माहौल के बीच वोटर लिस्ट और चुनाव प्रक्रिया को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेताओं ने करारा जवाब दिया है।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, कोई भी वोट हटाया नहीं गया है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संस्था है। विपक्ष केवल मुद्दा विहीन है, इसलिए निराधार बयानबाजी कर रहा है।

भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां राहुल गांधी कभी वोटों में गड़बड़ी की बात नहीं करते। वे केवल देश में भ्रम और अशांति फैलाना चाहते हैं।

भाजपा सांसद मयंकभाई नायक ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, राहुल गांधी को यह ही नहीं पता कि कब सच बोलना है और कब झूठ। वे अपनी सुविधा के अनुसार बयान देते हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।

इसी कड़ी में हिमांक जोशी ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, चाहे राहुल गांधी हों या गौरव गोगोई, दोनों बिना सिर-पैर की बातें करते हैं। जब हलफनामा देने की बात आती है, तो भाग जाते हैं। इनका मकसद सिर्फ भारत जैसे बड़े लोकतंत्र की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम करना है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।

हिमांक जोशी ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस को पता है कि बिहार में उनका जनाधार कमजोर है, इसलिए वे पहले से ही हार का बहाना बना रहे हैं। जैसे एग्जाम से डरकर कोई बच्चा भागता है, वैसा ही राहुल गांधी और उनकी पार्टी कर रही है।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी की राजनीतिक लॉन्चिंग हर बार फेल हो जाती है, जैसे पाकिस्तान के सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में 50 से ज्यादा चुनाव हारे हैं।

उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस को बचाना है, तो उनके कार्यकर्ताओं को खुद राहुल गांधी के खिलाफ महाभियोग लाना चाहिए, ताकि पार्टी का पुनर्निर्माण हो सके।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment