नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण को लेकर कांग्रेस के नेता द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई है।
बता दें एक पत्र जारी करते हुए उनसे तीन दिन के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की गई है।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से सोमवार को जारी एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, मीडिया में छपी खबरों में दावा किया गया है कि स्पीकर के सरकारी आवास के नवीनीकरण पर 2.35 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जिनमें से 94.69 लाख रुपये बाथरूम और टॉयलेट के नवीनीकरण पर खर्च हो रहे हैं।
प्रेस रिलीज के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने स्पीकर के निवास को शौच महल कहकर संबोधित किया और इसके पते को 9, शामनाथ मार्ग बताया। जो अध्यक्ष का आधिकारिक आवास नहीं है।
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि 9, शामनाथ मार्ग उनका आधिकारिक निवास नहीं है।
स्पीकर ने इन बयानों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया और कहा है कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। स्पीकर ने अपने सचिव विनीत कुमार के जरिए देवेंद्र यादव को एक सख्त संदेश भिजवाया है, जिसमें लिखा गया है कि आप तुरंत अपना बयान वापस लें और तीन दिनों के भीतर एक लिखित व बिना शर्त माफ़ी पत्र दें।
पत्र में यह भी याद दिलाया गया है कि देवेंद्र यादव दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य रह चुके हैं, इसलिए उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे स्पीकर जैसे गरिमामय पद का सम्मान करें। विधानसभा सचिवालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिना तथ्यों की पुष्टि किए इस तरह के बयान देना गंभीर लापरवाही है, जो न केवल स्पीकर के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि जनता को भी गुमराह करता है।
--आईएएनएस
वीकेयू/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.