आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के आरोग्य मंदिर पर सवाल उठाए हैं. आप का आरोप है कि पुरानी डिस्पेंसरी का नाम बदलकर आयुष्मना आरोग्य मंदिर कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये वही पुरानी डिस्पेंसरी है, जिसे केजरीवाल सरकार ने जनता की सहुलियत के लिए बनाया था. दिल्ली आप के प्रदेशाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरीज को पेंट करके उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिया गया.
सौरभ ने लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में चिराग दिल्ली में एसी डिस्पेंसरी बनाई गई. 2017 में उसका उद्घाटन हुआ. उद्घाटन के दौरान लगाए गए पत्थर पर मेरा और सत्येंद्र जैन का नाम आज भी दर्ज है. अब इसे नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिया गया है.
आप ने वीडियो भी पोस्ट किया
सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि कहा गया था आयुष्मान आरोग्य मंदिर में करोड़ों रूपये की मदद से नई तकनीक और सुविधाओं इंस्टॉल की जाएंगी. लेकिन चिराग दिल्ली के डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिया गया. बता दें, आप ने एक्स हैंडल पर इसका वीडियो पोस्ट किया है.
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लोगों को बहुत सारी सुविधाएं मिलती है. आखिर वे सुविधाएं कौन-कौन सी हैं, आइये जानते है...
निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, 106 जरूरी दवाईयां बिल्कुल मुफ्त में मिलती है. इसमें नर्सिंग मदर्स के लिए निजी ब्रेस्टफीडिंग रूम और देखभाल रूम है. हर एक केंद्र पर आपातकालीन ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है.