चीन ने विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को पुनर्निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 12 उपाय अपनाए

चीन ने विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को पुनर्निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 12 उपाय अपनाए

चीन ने विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को पुनर्निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 12 उपाय अपनाए

author-image
IANS
New Update
चीन ने विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को चीन में पुनर्निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु 12 उपाय अपनाए

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। 18 जुलाई को चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग से मिली खबर के अनुसार हाल ही में, चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग, वित्त मंत्रालय, प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना, कराधान के राज्य प्रशासन और विदेशी मुद्रा के राज्य प्रशासन सहित सात विभागों ने संयुक्त रूप से विदेशी-निवेशित उद्यमों को चीन में पुनर्निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उपायों के कार्यान्वयन पर नोटिस जारी किया। जिसने विदेशी-निवेशित उद्यमों के चीन में पुनर्निवेश को बढ़ावा देने और अधिक प्रयासों के साथ विदेशी पूंजी को आकर्षित करने और उपयोग करने के लिए कई उपायों को अपनाया।

Advertisment

नोटिस में विदेशी पूंजी वाले उद्यमों को चीन में पुनर्निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने, लागत कम करने, दक्षता बढ़ाने, संसाधनों का विस्तार करने और गुणवत्ता में सुधारने जैसे कई पहलुओं से पुनर्निवेश प्रबंधन और सेवाओं को अनुकूलित करने के लिए 12 उपायों का प्रस्ताव है।

साथ ही नोटिस में प्रोत्साहन उपायों की लागू परिस्थितियों को भी स्पष्ट किया गया है, तथा विदेशी पूंजी वाले उद्यमों द्वारा चीन में निवेश करने के सूचना रिपोर्टिंग के पायलट कार्यक्रम को बढ़ावा देने, विभागों के बीच सूचना साझा करने को मजबूत करने, तथा विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मूल्यांकन विधियों को अनुकूलित करने की आवश्यकताओं को सामने रखा गया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment