सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर को रिश्वतखोरी में पकड़ा, 55 लाख रुपए नकद बरामद

सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर को रिश्वतखोरी में पकड़ा, 55 लाख रुपए नकद बरामद

सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर को रिश्वतखोरी में पकड़ा, 55 लाख रुपए नकद बरामद

author-image
IANS
New Update
सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर को रिश्वतखोरी में पकड़ा, 55 लाख रुपए नकद बरामद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 11 अगस्त को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के कार्यकारी और सहायक इंजीनियर सहित 4 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

इस गिरफ्तारी में कार्यकारी अभियंता (सिविल), (आरके पुरम, नई दिल्ली) और सहायक अभियंता (सिविल), (चाणक्यपुरी, नई दिल्ली) के अलावा दो अन्य लोग शामिल हैं। गिरफ्तार अन्य दो लोग निजी कंपनी से जुड़े थे।

सीबीआई के मुताबिक, ये गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपियों के बीच 6 लाख रुपए की रिश्वत का लेन-देन हो रहा था। जांच एजेंसी ने उसी दिन 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें चार गिरफ्तार आरोपी भी शामिल हैं।

आरोप है कि सीपीडब्ल्यूडी के इन अधिकारियों ने एक निजी कंपनी से जुड़े लोगों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया। यह भ्रष्टाचार कंपनी द्वारा जमा बिलों को मंजूरी देने के बदले रिश्वत लेने के रूप में किया जा रहा था।

सूचना मिली थी कि 11 अगस्त को निजी व्यक्ति आरोपी कार्यकारी अभियंता को 6 लाख रुपए रिश्वत देने वाला है। इसके बाद सीबीआई ने रंगे हाथ दोनों को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। इसी मामले में एक अन्य निजी व्यक्ति और आरोपी सहायक अभियंता को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारियों के बाद सीबीआई ने एफआईआर में नामजद आरोपियों के 10 ठिकानों पर तलाशी ली। इन तलाशी अभियानों के दौरान लगभग 55 लाख रुपए नकद बरामद किए गए, साथ ही कई अहम दस्तावेज भी मिले।

सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मामले की आगे की जांच जारी है और संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे होंगे।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment