'बिहार चुनाव में महागठबंधन को एनडीए का मुक्का पड़ेगा', राहुल गांधी की यात्रा पर अजय आलोक का तंज

'बिहार चुनाव में महागठबंधन को एनडीए का मुक्का पड़ेगा', राहुल गांधी की यात्रा पर अजय आलोक का तंज

'बिहार चुनाव में महागठबंधन को एनडीए का मुक्का पड़ेगा', राहुल गांधी की यात्रा पर अजय आलोक का तंज

author-image
IANS
New Update
'बिहार चुनाव में महागठबंधन को एनडीए का मुक्का पड़ेगा', राहुल गांधी की चुनावी यात्रा पर बोले अजय आलोक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रोहतास, 16 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बिहार यात्रा को लेकर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कटाक्ष किया है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताते हुए कहा कि इससे कुछ नहीं होगा। संभावित हार के डर से विपक्षी दलों में बौखलाहट है। भ्रम फैलाकर जनता को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है।

Advertisment

अजय आलोक ने सवाल किया कि राहुल गांधी किसलिए यात्रा निकाल रहे हैं, यह बताएं। वह सासाराम आ रहे हैं, तो बताएं कि क्या उनकी पार्टी सासाराम में भी वोट चोरी करके चुनाव जीती?

भाजपा प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पहाड़ को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं। बिहार में एनडीए भी जनता के सहयोग से एक पहाड़ की तरह खड़ा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 18 जिलों के 51 विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा करेंगे, लेकिन पूरे बिहार में महागठबंधन की इससे भी कम सीटें आने वाली हैं। महागठबंधन एक तिहाई सीटों पर ही सिमटने वाला है। इस बार भी महागठबंधन को एनडीए का मुक्का (भाजपा, जदयू, लोजपा, हम पार्टी और आरएलएसपी) बहुत तेज पड़ने वाला है।

अजय आलोक ने दावा किया कि इस बार 2010 से भी बेहतर परिणाम होंगे और 2025 में एनडीए 225 सीटें जीतने वाला है।

एसआईआर पर अजय आलोक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि यह बिल्कुल सही प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया से जनता का सीधा भला होगा। कोर्ट ने यह भी कहा है कि चुनाव आयोग को एसआईआर कराने का पूरा अधिकार है और राजनीतिक दलों को चाहिए कि वह इसमें सहयोग करें।

अजय आलोक ने कहा, शाहाबाद में हर व्यक्ति और हर मोहल्ला अपने वोट के प्रति इतना जागरूक है कि लोग सुबह-सुबह लाइन में लग जाते हैं। किसी को भी किसी दूसरे के लिए वोट देने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसा होता है, तो इससे झड़पें होती हैं। इसलिए यहां, जहां कांग्रेस पहले ही जीत चुकी है, वहां से वोट चोरी का मुद्दा उठाना, इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है?

--आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment