बिहार: मोतिहारी पहुंचे आईपीएस विकास वैभव, बोले- जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठने की जरूरत

बिहार: मोतिहारी पहुंचे आईपीएस विकास वैभव, बोले- जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठने की जरूरत

बिहार: मोतिहारी पहुंचे आईपीएस विकास वैभव, बोले- जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठने की जरूरत

author-image
IANS
New Update
IPS Vikas Vaibhav, Photo Credit - X

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मोतिहारी, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के संचालक विकास वैभव रविवार को मोतिहारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार के युवाओं और राज्य के विकास के लिए अपनी परिकल्पना साझा की। उन्होंने बिहार के युवाओं से जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठने की अपील की।

वैभव ने कहा कि उनका लक्ष्य 2028 तक बिहार के प्रत्येक जिले में कम से कम पांच स्टार्टअप स्थापित करना है, जिससे हर जिले में 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने जोर देकर आगे कहा कि बिहार में बदलाव केवल राजनीतिक दलों के भरोसे संभव नहीं है, क्योंकि यहां जातिवाद एक बड़ी बाधा है।

विकास वैभव ने कहा, चुनाव के समय बिहार के वोटरों के सामने दो विकल्प होते हैं। एक तरफ सुयोग्य उम्मीदवार, जो बिहार को बदल सकता है, और दूसरी तरफ भ्रष्ट या अपराधी उम्मीदवार, जो उनकी जाति का हो। दुर्भाग्यवश, लोग अक्सर अपनी जाति के उम्मीदवार को ही चुनते हैं। इस सोच को बदलने की जरूरत है।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जातिवाद और संप्र से ऊपर उठकर बिहार के विकास के लिए एकजुट हों। ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ अभियान के तहत वैभव ने शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह अभियान अब तक बिहार के सभी जिलों और देश-विदेश में 1600 से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर चुका है।

इनमें बेगूसराय, सासाराम, छपरा और वैशाली जैसे शहरों में हुए जनसंवाद शामिल हैं, जहां हजारों लोग बिहार को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प से जुड़े हैं।

वैभव ने कहा कि बिहार का भविष्य युवाओं के हाथ में है। स्टार्टअप्स के जरिए हम न केवल रोजगार सृजन करेंगे, बल्कि बिहार से पलायन को भी रोकेंगे।

उन्होंने नवादा में हाल ही में आयोजित स्टार्टअप एंड बिजनेस समिट 2025 का जिक्र किया, जहां उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment