बिहार में बदलाव, नीतीश और भाजपा का सफाया तय : इरफान अंसारी

बिहार में बदलाव, नीतीश और भाजपा का सफाया तय : इरफान अंसारी

बिहार में बदलाव, नीतीश और भाजपा का सफाया तय : इरफान अंसारी

author-image
IANS
New Update
बिहार में बदलाव, नीतीश और भाजपा का सफाया तय : इरफान अंसारी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 25 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अब बदलाव की लहर है और नीतीश कुमार तथा भाजपा की सरकार दोबारा नहीं बन पाएगी। उन्होंने दावा किया कि अब जनता जाग चुकी है और राहुल गांधी को ही इस बदलाव का नेतृत्वकर्ता मान रही है।

Advertisment

इरफान अंसारी ने आईएएनएस से कहा, बिहार में शोषण हुआ है। अधिकार छीना गया है। वोटों से वंचित कर दिया गया है। ये लोग एसआईआर लागू करना चाहते हैं। वोट से तो वंचित कर ही रहे हैं, उसके साथ ही साथ वोट भी चोरी कर रहे हैं।

उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि सुबह 7:30 बजे से उठकर लाखों लोगों से मिलना, लगातार जनसंपर्क करना साबित करता है कि लोग अब उनके साथ जुड़ रहे हैं। मैं तो थक गया था, मुझे तो नींद आ रही थी, लेकिन राहुल गांधी थकने का नाम नहीं ले रहे।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लगातार जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है। वहां वोट देने के अधिकार को छीना जा रहा है। लोगों को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है।

इरफान अंसारी ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है। वोट भी छीना जा रहा है और वोट चोरी भी हो रही है। उन्होंने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां तो 50 हजार वोट लेकर कोई विधायक बन जाता है।

इरफान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी ने इस लोकतांत्रिक बीमारी को पहचान लिया है और वे इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे सांसदों को हटाने के प्रस्ताव वाले विधेयक पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, हम इस विधेयक का कड़ा विरोध करते हैं, यह सिर्फ नेताओं का मनोबल गिराने के लिए लाया जा रहा है। यह तो आदत सी हो गई है। कभी काला कानून, कभी कृषि विधेयक और अब सांसदों, मंत्रियों और यहां तक कि प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी का विधेयक। यह मजाक है और अस्वीकार्य भी है।

उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा, अमित शाह तो सुपरमैन हैं, जो चाहे कर लें। हम क्या ही कर सकते हैं।

अंसारी ने यह भी कहा कि उन्हें पहले लगता था कि सिर्फ झारखंड के लोग ही उन्हें पहचानते हैं, लेकिन अब बिहार में भी लोग उनका नाम और चेहरा पहचानते हैं, जो उनके लिए गर्व की बात है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment