/newsnation/media/media_files/thumbnails/20250807153F-523415.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
पटना, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा। नए कानून को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने ऐसा बिल लाया है, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्ति अगर जेल में हों, तो वे सरकार नहीं चला सकते।
गिरिराज सिंह ने कहा, देश का कोई भी नागरिक यह स्वीकार नहीं करेगा कि कोई प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जेल से देश या प्रदेश को चलाए।
उन्होंने कहा, इस कानून में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी को शामिल किया गया है, ये बहुत अच्छी बात है। देश को ऐसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं। मैं उनसे और तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि मेरे सवालों का जवाब दें। जो एसआईआर में नाम आया है, वह वेबसाइट और जिला स्तर पर उपलब्ध है। अगर आप 60 लाख में से 60 हजार लोगों को भी मैदान में खड़ा करके दिखा देते, तब कुछ साबित होता। आप एसआईआर के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का इरादा बांग्लादेशी और रोहिंग्या को वोटर बनाना है।
गिरिराज सिंह ने कहा, अगर आप यही करना चाहते हैं, तो साफ-साफ कहिए, भूलभुलैया ना बनाइए। देश के लोगों को भ्रमित मत करें।
गिरिराज सिंह ने कहा, लोग जानते हैं कि पीएम मोदी गरीबों के मसीहा हैं। देश को वो प्रगति के रास्ते पर ले जा रहे हैं। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसी उलटी-सीधी बातें करने वालों पर एफआईआर लाजिमी है।
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, कांग्रेस अब शहरी नक्सल का दूसरा रूप बन चुकी है। इसके नेता राहुल गांधी हैं, तो अपने जैसे ही उम्मीदवार को चुनेंगे। अमित शाह ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.