उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद

author-image
IANS
New Update
Man held for killing woman, pouring acid on face to hide identity in Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 7 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले हैवान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अविनाश पांडेय के पास से कई साक्ष्य बरामद हुए हैं।

पुलिस को 25 जून से लगातार आरोपी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। सुजौली पुलिस को 25 जून, 28 जून और 3 जुलाई को लगातार शिकायतें मिलीं कि एक के बाद एक बच्चियां गायब हुई हैं।

इस चौंकाने वाले मामले को लेकर पुलिस भी हैरान थी। पुलिस को बताया गया था कि लंबे चेहरे और सांवले रंग का आरोपी जींस, शर्ट और चप्पल पहनता था और उसके हाथ पर टैटू बना हुआ था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह-जगह लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी बीच सोमवार को एक नया मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। ​​

आरोपी अविनाश पांडेय के पास से दुष्कर्म से जुड़े कई साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। आरोपी ने अपने मोबाइल फोन में पीड़िताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें रखी थीं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदातों को कबूल किया। उसने बताया कि वह बच्चियों को चॉकलेट, टॉफी, बिस्किट आदि का लालच देकर अपहरण करता था। इसके बाद घिनौनी करतूत को अंजाम देता था।

बहराइच के पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment