अमरनाथ यात्रा : सीआरपीएफ महानिदेशक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

अमरनाथ यात्रा : सीआरपीएफ महानिदेशक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

अमरनाथ यात्रा : सीआरपीएफ महानिदेशक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

author-image
IANS
New Update
amarnath yatra

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

श्रीनगर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जी. पी. सिंह ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने पहलगाम के नुनवान बेस कैंप में सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की, ताकि तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके। सीआरपीएफ इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और महानिदेशक ने इस दौरान जवानों की तत्परता और पेशेवर रवैये की सराहना की।

महानिदेशक ने 116वीं बटालियन के मुख्यालय में रात बिताई, जहां उन्होंने जवानों के साथ अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अमरनाथ यात्रा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि प्रत्येक तीर्थयात्री को सुरक्षित और सहज महसूस कराना सीआरपीएफ की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने जवानों की सतर्कता, समर्पण और सेवा भावना के लिए प्रशंसा की। यह यात्रा लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है और सीआरपीएफ इसे सुरक्षित बनाने के लिए दिन-रात तैनात है।

इस साल अमरनाथ यात्रा के पहले 6 दिनों में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। बुधवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था कश्मीर की ओर रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हुई थी और तब से लेकर अब तक 1.11 लाख से ज्यादा यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

सुरक्षाबलों की निगरानी में बुधवार को दो अलग-अलग जत्थे रवाना किए गए। पहले जत्थे में 133 वाहन शामिल थे, जिनमें 3,031 यात्री थे, जो सुबह 3:25 बजे बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए। वहीं, दूसरे जत्थे में 169 वाहन और 4,548 यात्री थे, जो सुबह 3:40 बजे नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुए।

अमरनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आकर्षित करती है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीआरपीएफ बखूबी निभा रहा है। महानिदेशक ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनकी सजगता और अनुशासन ही इस यात्रा को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment