आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?

आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?

आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?

author-image
IANS
New Update
Mumbai: Aaditya Thackeray & Ambadas Danve at press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में मंत्री संजय शिरसाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने संजय शिरसाट के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले संजय गायकवाड़ का मुक्केबाजी करते हुए वीडियो आया था और अब संजय शिरसाट का। हम जो 50 खोखे की बात करते हैं, उसमें से एक खोखा संजय शिरसाट के वीडियो में दिख रह रहा है। ये नोट कहां से आए? क्या कोई ऐसे नोट लेकर घूम सकता है? नोटबंदी के बाद 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं रख सकते तो इतने पैसे कहां से आए? इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने जो बनियान पहन रखी है, उसका भी प्रमोशन होगा। इनके सब नेता बनियान पहनकर घूम रहे हैं।

उन्होंने जन सुरक्षा बिल पर कहा कि क्या यह जन सुरक्षा है या भाजपा की सुरक्षा का बिल। जब आतंकियों और नक्सलियों के खिलाफ एक्शन के लिए सुरक्षा बलों को फ्री हैंड मिला तो फिर यह बिल क्या है? आदित्य ठाकरे ने शाहपुर घटना पर कहा कि मुझे लगता है कि स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी को लेकर जो भी गाइडलाइन है, उस पर काम करते हुए और ज्यादा सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।

बृजभूषण शरण सिंह द्वारा हिंदी बनाम मराठी भाषा पर दिए बयान को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हिंदी और मराठी भाषा का कोई विवाद नहीं है। हम सिर्फ जबरदस्ती थोपे जाने के खिलाफ हैं। इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर अलग चांद निकला। पहली बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अपने गांव नहीं, दिल्ली गए और अमित शाह से मुलाकात की। शायद वे अपने गुरु के सामने नतमस्तक होने के लिए गए थे, जिन्होंने उन्हें जेल जाने से बचाया।

--आईएएनएस

डीकेपी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment