नागार्जुन ने की म्यूजिक डायरेक्टर डीएसपी की तारीफ, बोले- ‘ट्रांस में ले जाती है आपकी कला’

नागार्जुन ने की म्यूजिक डायरेक्टर डीएसपी की तारीफ, बोले- ‘ट्रांस में ले जाती है आपकी कला’

नागार्जुन ने की म्यूजिक डायरेक्टर डीएसपी की तारीफ, बोले- ‘ट्रांस में ले जाती है आपकी कला’

author-image
IANS
New Update
akkineni nagarjun

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चेन्नई, 18 जून (आईएएनएस)। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘कुबेर’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस बीच उन्होंने ‘कुबेर’ के म्यूजिक डायरेक्टर रॉकस्टार डीएसपी के नाम से मशहूर देवी श्री प्रसाद के काम की जमकर तारीफ की।

अभिनेता ने कहा कि उनके म्यूजिक में जादू है, जो सुनने वालों को ट्रांस की अवस्था में ले जाता है। फिल्म के दमदार साउंडट्रैक और डीएसपी के संगीत को नागार्जुन ने शानदार और सम्मोहित कर देने वाला बताया। उन्होंने कहा, “जब मैंने यह गाना सुना, तो मुझे लगा कि यह शानदार है। यह आपको एक तरह के ध्यान में ले जाता है।”

नागार्जुन ने बताया कि डीएसपी का संगीत साधारण सुनने के अनुभव से कहीं ऊपर है।

नागार्जुन ने डीएसपी की खास शैली की तारीफ करते हुए इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, तेलुगू में हम इसे पोनाकालू कहते हैं, जिसे सुनने के बाद आप एक अलग तरह की अवस्था में चले जाते हैं।

‘कुबेर’ में रॉकस्टार डीएसपी के कंपोज किए कुल 4 गाने हैं। चारों गाने रिलीज हो चुके हैं और प्रत्येक गाने को अलग-अलग उम्र और वर्ग के संगीत प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया और सराहना मिल रही है।

रश्मिका मंदाना और धनुष स्टारर अपकमिंग फिल्म कुबेर के म्यूजिक कंपोजर डीएसपी की तारीफ से पहले नागार्जुन ने फिल्म के टीजर को एडिट करने वाले सुश्रुत चिलकापति की तारीफ की थी।

अक्किनेनी फैमिली के अन्नपूर्णा कॉलेज ऑफ फिल्म एंड मीडिया के पूर्व छात्र सुश्रुत चिलकापति की सराहना करते हुए नागार्जुन ने बताया कि जब उन्होंने टीजर देखा, तो हैरान रह गए थे।

टीजर की एडिटिंग को शानदार बताते हुए उन्होंने कहानी को बारीकी के साथ दिखाने की भी बात कही। उन्होंने इसे गर्व से भरा पल भी बताया। निर्देशक शेखर कम्मुला की मोस्ट-अवेटेड मनोरंजक फिल्म कुबेर में नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना के साथ जिम सर्भ भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment