एबीवीपी का 77वां स्थापना दिवस, जेपी नड्डा ने कहा- संगठन युवाओं के चरित्र निर्माण और 'विकसित भारत' में दे रहा योगदान

एबीवीपी का 77वां स्थापना दिवस, जेपी नड्डा ने कहा- संगठन युवाओं के चरित्र निर्माण और 'विकसित भारत' में दे रहा योगदान

एबीवीपी का 77वां स्थापना दिवस, जेपी नड्डा ने कहा- संगठन युवाओं के चरित्र निर्माण और 'विकसित भारत' में दे रहा योगदान

author-image
IANS
New Update
JP Nadda Distributes Appointment Letters in New Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, यह संगठन युवाओं के चरित्र निर्माण के साथ ही विकसित भारत निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सदैव अग्रसर रहें, यही कामना करता हूं।

उन्होंने लिखा, ज्ञान, शील एवं एकता के मूलमंत्र से उद्दीप्त, युवाओं में राष्ट्रवाद की अलख प्रज्ज्वलित करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। नड्डा ने आगे लिखा, स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित एबीवीपी केवल एक संगठन नहीं बल्कि युवा चेतना की वह अखंड ज्वाला है, जो हर कालखंड में राष्ट्र के लिए समर्पण एवं समाज के लिए सेवा का संकल्प लेती है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एबीवीपी के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर अपने एक्स पोस्ट में लिखा, विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सभी युवा कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। एबीवीपी ऐसा छात्र संगठन है जो राष्ट्र निर्माण, संस्कार संरक्षण और युवाओं में राष्ट्रप्रेम जागृत करता है।

उन्होंने आगे कहा, यह संगठन एक विचार है, जो आज भी देश के उज्ज्वल भविष्य का प्रेरणास्त्रोत बना हुआ है।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की समस्त देशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने आगे लिखा, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति।

लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा, राष्ट्र प्रथम की मूल भावना के साथ विचार उत्थान व राष्ट्र नवनिर्माण में समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सभी समर्पित विद्यार्थियों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन।

अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन और प्रत्येक युवा में छिपे राष्ट्रप्रेम को जागृत करने की एक सशक्त विचारधारा है। यह संगठन वर्षों से ज्ञान, अनुशासन और समर्पण की भावना को केंद्र में रखते हुए असंख्य युवाओं को राष्ट्रसेवा की ओर प्रेरित करता रहा है।

आरएसएस दिल्ली प्रांत ने इस मौके पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं व युवा साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ एबीवीपी युवाओं में राष्ट्रभक्ति व सेवा का भाव जागृत कर रहा है।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment