Advertisment

नोएडा : 95 लाख की साइबर ठगी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

नोएडा : 95 लाख की साइबर ठगी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नोएडा, 17 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा की साइबर सेल पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पांच शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पीड़ित को व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड करके शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर लगभग 95 लाख रुपए की ठगी की थी।

इनके पकड़े जाने से 46 मामलों का खुलासा हुआ है। इसमें बिहार, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से जुड़े मामले शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आयुष शुक्ला (23), रिहान अली (21), सूरज शर्मा (24), आदित्य दास (23) और सुशील बापूराव शाह (37) को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल 1 कार, 6 स्मार्ट फोन, 1 सिम समेत अन्य सामान बरामद किए गए। पुलिस ने विभिन्न बैंक खातों में 29 लाख रुपए भी फ्रीज कराए हैं।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप पर लोगों को एड करके झांसा देते थे और रुपए हड़प लेते थे। पुलिस के मुताबिक यह सभी काफी कम उम्र के हैं और जल्द ही पैसा कमाने के लालच में साइबर ठगी का रास्ता चुना। शातिरों ने करोड़ों रुपए के फ्रॉड को अंजाम दिया है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment