बीजिंग, 1 सितंबर (आईएएनएस)। चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमयू9188 पर 1 सितंबर को लू उपनाम के एक यात्री को चीन के घरेलू स्तर पर निर्मित बड़े विमान सी919 पर पांच लाखवां यात्री बनने पर आश्चर्य हुआ और बधाई दी गई।
यह बताया गया है कि चीनी घरेलू बड़े विमान सी919 को 28 मई 2023 को वाणिज्यिक संचालन में लाया गया था। इसने 10 हजार से अधिक सुरक्षित उड़ान घंटे पूरे किए हैं, 3,700 से अधिक वाणिज्यिक उड़ानें भरी हैं और पांच लाख से अधिक यात्रियों को गंतव्यों तक पहुंचाया है।
चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने 9 दिसंबर 2022 को दुनिया के पहले सी919 विमान की डिलीवरी वाणिज्यिक संचालन में ली, जो दुनिया में चीन के घरेलू स्तर पर निर्मित बड़े विमान का पहला यूजर बन गया। पिछले साल, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के सी919 विमानों की संख्या सात तक पहुंच गई, जो पांच लोकप्रिय मार्गों का संचालन करते हैं। अब, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने सी919 वाणिज्यिक संचालन की पूरी प्रक्रिया के लिए संचालन गारंटी सेवा प्रक्रियाओं का अन्वेषण किया है।
एयर चाइना और चाइना सदर्न एयरलाइंस को 28 अगस्त को अपना पहला सी919 विमान मिला। अब तक, चीन की तीन प्रमुख घरेलू एयरलाइनों ने चीनी घरेलू बड़े विमानों का संचालन किया है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
--आईएएनएस
एकेजे/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.