Advertisment

उत्तराखंड कैबिनेट ने की 5,600 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की अनुशंसा

उत्तराखंड कैबिनेट ने की 5,600 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की अनुशंसा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देहरादून, 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड कैबिनेट ने 5,600 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की अनुशंसा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कुल नौ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट ने एक विषय को छोड़कर सभी बिंदुओं पर अपनी अनुशंसा दे दी है। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले अनुपूरक बजट को लेकर भी चर्चा हुई और कैबिनेट ने करीब 5,600 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की अनुशंसा की है।

गैरसैंण स्थित विधानसभा में 21 अगस्त से मानसून सत्र आहूत किया जा रहा है। इस सत्र में वित्त वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही सत्र में कुछ और महत्वपूर्ण विधेयक भी प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

गैरसैंण तहसील का भराड़ीसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है। वहां भी एक विधानसभा भवन है जहां साल में एक सत्र का आयोजन किया जाता है।

कैबिनेट बैठक के दौरान कई विभागों की सेवा नियमावली में संशोधन के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी। इन्हें आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पारित किया जाएगा। इसके साथ ही आयुर्वेद पाठ्यक्रमों में आयु सीमा में छूट से जुड़े प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली। शिक्षा, खेल, आयुर्वेद, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने अनुशंसा दी है।

जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड में भी पार्टी कार्यकर्ता 22 अगस्त को क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दिन पार्टी के सभी विधायक भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा में अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment