नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में हुए बहुचर्चित हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लेडी डॉन जिकरा समेत 8 आरोपियों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस की ओर से कोर्ट में दायर चार्जशीट में जिकरा के अलावा जाहिदा, शाहिद, अनस, अनीस, नफीस और विकास के नाम शामिल हैं। सभी को 17 वर्षीय कुणाल की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह वारदात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के जे-ब्लॉक में हुई थी, जहां 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। कुणाल उसी इलाके का निवासी था।
दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 103 (1), 61 (2), 351 (3), 3 (5), 249 (ए) और 238 (ए) के तहत आरोप तय किए हैं। ये धाराएं हत्या, साजिश, हमले, संगठित अपराध और अन्य संगीन अपराधों से संबंधित हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
सीलमपुर के जे-ब्लॉक में किशोर कुणाल की हत्या ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया था। आरोप है कि कुछ युवकों ने उसे घेरकर चाकू से हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना रहा और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, कुणाल अपनी दादी को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर वापस लौटा था। वह दूध और खाना लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही मिनट में पड़ोस के बच्चों ने खबर दी कि उसे कुछ लड़कों और एक लड़की ने चाकू मार दिया। जब तक वो मौके पर पहुंचीं, कुणाल खून से लथपथ था और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद हर किसी की निगाहें 8 अगस्त पर टिकी हुई हैं।
--आईएएनएस
पीएसके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.