/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512273620894-345172.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 25 से 26 दिसंबर तक आलोचना तथा आत्म-आलोचना बैठक बुलाई। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की और महत्वपूर्ण भाषण दिया।
इस बैठक में बल दिया गया कि वर्ष 2025 एक असाधारण साल है। देश-विदेश की गंभीर चुनौतियों के सामने शी चिनफिंग से केंद्रित होने वाली सीसीपी केंद्रीय कमेटी ने समग्र पार्टी और देश की विभिन्न जातियों की जनता के साथ एकजुट होकर कठिनाइयों को दूर कर साहस से संघर्ष किया और आर्थिक व सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्य पूरे किए जाने वाले हैं। चीनी अर्थव्यवस्था दबाव झेलकर नवीन व गुणवत्तापूर्ण दिशा में विकसित हो रही है, सुधार व खुलेपन में नया कदम उठाया गया है, जनजीवन की मजबूत गारंटी की गई और सामाजिक स्थिति स्थिर बनी रही है।
शी चिनफिंग ने अपने भाषण में बल दिया कि 18वीं सीपीसी कांग्रेस से हमें व्यवहार पर 8 सूत्रीय फैसले को लागू कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। हमें 8 सूत्रीय फैसले को लौह नियम की तरह अपनाना है और निरंतर पार्टी व्यवहारों का सुधार करना है।
शी चिनफिंग ने कहा कि हमें मार्क्सवाद पर पक्का विश्वास कर आदर्शों को सुदृढ़ करना है। हमें चीनी विशेषता वाले समाजवाद के महान कार्य में पूरी शक्ति लगाकर व्यापक लोगों के मूल हितों की सुरक्षा व विकास करना है।
उन्होंने बल दिया कि अधिकारियों, खासकर वरिष्ठ अधिकारियों, को दिमाग ठंडा रखकर सख्ती से आत्म-अनुशासन करना है और 8 सूत्रीय फैसले एवं अन्य ठोस नियमावलियों को लागू करना है और विशेषाधिकार विचार व कार्रवाई का विरोध करना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us