बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में छह दिवसीय 8वां चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो रविवार को संपन्न हुआ। 8वें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो की कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में परिचय दिया गया कि वर्तमान एक्सपो ने निवेश सहयोग की कुल राशि को 10 अरब युआन से अधिक करने को बढ़ावा दिया।
27 जुलाई तक, हस्ताक्षरित घरेलू और विदेशी व्यापार अनुबंधों की संचयी राशि 8 अरब युआन से अधिक हो गई और संचयी ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री 50 करोड़ युआन से अधिक हो गई।
जानकारी के अनुसार वर्तमान एक्सपो ने दक्षिण एशियाई देशों के साथ व्यावहारिक सहयोग किया है, जिससे दक्षिण एशियाई मंडपों की संख्या दो हो गई है और बूथों की संख्या 480 से बढ़कर 776 हो गई है। दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों की आधिकारिक एजेंसियों ने प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए 400 से अधिक कंपनियों का आयोजन किया।
पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और अन्य देशों की हस्तनिर्मित कालीन और काली चाय जैसे विशेष उत्पाद बहुत लोकप्रिय हैं। 27 जुलाई तक, दक्षिण एशिया मंडप की संचयी ऑन-साइट लेनदेन मात्रा 50 लाख युआन से अधिक हो गई।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.