चीन की खेल सामग्री का निर्यात पहली तिमाही में 7.464 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा

चीन की खेल सामग्री का निर्यात पहली तिमाही में 7.464 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा

author-image
IANS
New Update
चीन की खेल सामग्री का निर्यात पहली तिमाही में 7.464 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। 12वें चीन खेल उद्योग विनिमय सम्मेलन से पता चला कि चीन की खेल सामग्री का निर्यात 2025 की पहली तिमाही में 7.464 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 4.04 वृद्धि है।

चीनी राजकीय खेल प्राधिकरण के खेल अर्थशास्त्र विभाग के निदेशक यांग श्युएतोंग ने बताया कि खेल फिटनेस उपकरणों के निर्यात में 19.83 वृद्धि हुई और ट्रेडमिल के निर्यात में 17.08 वृद्धि हुई।

हाल के वर्षों में, खेल अर्थव्यवस्था तेज़ी से फल-फूल रही है और खेल उपभोग में भी जीवंतता देखी गई है।

यांग श्युएतोंग ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक, हेबई, च्यांगसू, चच्यांग, फुच्यैन, शानतोंग, क्वांगशी और सछ्वान सहित सात प्रांतों ने खेल आयोजनों से प्रेरित उपभोग पर एक पायलट निगरानी परियोजना चलाई। कुल 45.4 लाख लोगों ने 420 प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लिया, जिससे 10.1 अरब युआन से अधिक की खपत हुई।

आंकड़ों से पता चलता है कि खेल सामानों का आयात-निर्यात 2024 में 29.883 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा और निर्यात में वृद्धि फिर से शुरू हो गई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment