Advertisment

पंचकूला में सीएम सैनी ने 7,441 टीजीटी अध्यापकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

पंचकूला में सीएम सैनी ने 7,441 टीजीटी अध्यापकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पंचकूला, 30 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में नवनियुक्त टीजीटी के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां पर उन्होंने 7,441 टीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में नवनियुक्त टीजीटी के लिए राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मोहन लाल बडौली, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, कृषि एवं किसान मंत्री कंवरपाल गुज्जर मौजूद रहे। ये कार्यक्रम 7441 अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर था। मुख्यमंत्री सैनी ने सभी नवनियुक्त टीजीटी शिक्षकों को बधाई दी।

नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक मंच पर बैठे जितने भी नेता हैं, उनमें से किसी भी परिवार के व्यक्ति की नौकरियां नहीं लगी। यह इस बात का सबूत है कि कितनी पारदर्शिता और नैतिकता के साथ सारी भर्तियां हुई हैं।

मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के साथ समदर्शी और पारदर्शी दो नए शब्द जुड़ गए हैं। हमारे पास परिवारवाद नहीं है। सारे नवचयनित टीजीटी अध्यापक ही हमारे परिवार हैं। माता-पिता के बाद अध्यापक का ही बच्चे की जिंदगी में महत्व होता है। पीएम मोदी ने 2047 को अमृत समय की बेला कहा है, उसे पूर्ण करने में सबसे बड़ी भूमिका शिक्षकों की होगी।

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों से अनुरोध किया कि सरहद पर खड़े सैनिकों के बारे में बच्चों को जरूर अवगत कराएं। इसके साथ ही गुड मॉर्निंग और गुड आफ्टरनून की प्रथा को बंद कर जय हिंद की प्रथा को प्रचलित करें।

--आईएएनएस

एससीएच/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment