Advertisment

70 विधानसभा सीटों पर 'आप' उम्मीदवार जीतेंगे: संजीव नसियार

70 विधानसभा सीटों पर 'आप' उम्मीदवार जीतेंगे: संजीव नसियार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बेल से आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं। पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियार भी काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 70 पर आप उम्मीदवारों की जीत होगी।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान, संजीव नसियार ने कहा कि मनीष सिसोदिया की रिहाई से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दिल्ली में भी उत्साह है, क्योंकि एक मंत्री जिसे भाजपा की साजिश के कारण 17 महीने तक जेल में रखा गया था, अब रिहा हो गया है और भाजपा की साजिश पूरी तरह से विफल हो गई है। संजीय नसियार का दावा है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से रिहा होंगे। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा की सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाला मामले में 17 महीने बाद शुक्रवार(9 अगस्त) को जमानत मिली। मनीष जेल से बाहर निकले तो पार्टी नेताओं ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया। मनीष दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां उनसे मिलने के लिए भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे थे।

मनीष ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ अपने वकील साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं, जिन्होंने एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में धक्के खाए। आज मेरे सभी वकील साथियों ने मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया है और मैं आप सभी के बीच में हूं। अब जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे। मनीष सिसोदिया आप कार्यालाय से पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्जा-अर्चना की। इसके बाद मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे।

यहां उनके साथ दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय के साथ अन्य मौजूद थे। शनिवार सुबह मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स हैंडल से पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की। जिसमें लिखा था, आज़ादी की सुबह की पहली चाय। 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment