नोएडा, 5 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के एक निजी स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। यह घटना स्कूल में काम करने वाले मजदूर ने की थी। इस मामले में पुलिस ने बच्ची की क्लास टीचर, हेड मिस्ट्रेस और ठेकेदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि जब बच्ची ने अपनी क्लास टीचर को पूरी घटना बताई थी, तो उन्होंने हेड मिस्ट्रेस के साथ मिलकर मामले को छिपाने की कोशिश की थी। वहीं, ठेकेदार पर आरोप है कि उसने आरोपी मजदूर को वहां से भागने में मदद की थी।
बच्ची ने घर जाकर जब अपने परिजनों को पूरी घटना बताई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग से हुई घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सेक्टर-12 स्थित मॉडर्न स्कूल में घटना हुई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराएं लगाई थी।
पुलिस के मुताबिक इस मामले की गहन जांच की गई। जिसमें पता चला कि बच्ची के साथ तीन सितंबर को स्कूल में काम करने वाले एक मजदूर ने घिनौनी हरकत की थी। इसके बाद छात्रा ने घटना के संबंध में क्लास टीचर सरिता सुनेजा और हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला को जानकारी दी थी।
पुलिस जांच में पता चला कि स्कूल के सुपर वाइजर बसंत पांडेय के साथ मिलकर हेड मिस्ट्रेस एवं क्लास टीचर ने किसी को सूचना नहीं देते हुए घटना को छिपाया था। आरोपी का साथ देते हुए उसे स्कूल से भागने भी दिया।
पुलिस ने मामले में ठेकेदार मुकेश कुमार को भी आरोपी को भगाने और साथ देने का दोषी पाया है। इस पूरे घटनाक्रम में शामिल क्लास टीचर सरिता सुनेजा, हेड मिस्ट्रेस प्रीति शुक्ला, सुपर वाइजर बसंत पांडेय और ठेकेदार मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस घटना में शामिल आरोपी की तलाश कर रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एससीएच
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.