Advertisment

महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पसारा पैर, छह लोग कोविड पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर पसारा पैर, छह लोग कोविड पॉजिटिव

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

अमरावती , 2 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के अमरावती में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू के मरीज भी मिले हैं। कोरोना और स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से इलाके में डर का माहौल है।

कोरोना महामारी की त्रासदी भारत समेत पूरी दुनिया ने झेली। हजारों लोगों की जान गई और लाखों लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हुए थे। काम-काज, स्कूल, कॉलेज सब कुछ ठप हो गया था। वो समय ऐसा था, जब कई लोग महीनों तक अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों से दूर रहे थे।

कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग थे, जो दूसरे देश, प्रदेश और शहरों में अपने जीवन की सुरक्षा के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार गांव से मुंबई, दिल्ली जैसे महानगरों में आने वाले लोगों ने झेली थी। लॉकडाउन के दौरान लोग काफी लंबे समय तक अपने घर नहीं जा सके थे।

कोरोना महामारी को अब चार साल से ज्यादा का समय हो चुका है। सब कुछ सामान्य चल रहा है। लोग कोरोना महामारी के दिनों को भुलाकर आगे भी बढ़ चुके हैं। लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। अमरावती में कोरोना के 140 सैंपल में से 6 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसने शहर की चिंता बढ़ा दी है।

जिला सर्जन दिलीप सौंडले ने बताया कि संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में सैंपल भेजे गए थे। कोरोना के 6 पॉजिटिव मामले सैंपल परीक्षण की रिपोर्ट में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयार कर ली गई है। जिला सामान्य अस्पताल के कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

--- आईएएनएस

एसएम/सीबीटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment