द्वारका, 26 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात के द्वारका में भगवान द्वारकाधीश जी का 5,251वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान बारिश होने के बावजूद भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। भगवान का दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
मंदिर में भगवान का अलौकिक दर्शन प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बारिश होने के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। बारिश के बीच भगवान का दर्शन कर श्रद्धालु खुश दिखाई दिए। इस दौरान मंदिर के प्रांगण में गरबा भी खेला गया।
पुलिस प्रशासन को पहले से इस बात की आशा थी कि भगवान के जन्मोत्सव के दिन दर्शन-पूजन के लिए भारी संख्या में भक्तों का जुटान होगा। इसके लिए यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारकाधीश जी का केसरिया वस्त्र, तुलसी की माला और सोने के आभूषणों से श्रृंगार किया। इसके साथ माथे पर विशेष रत्न जड़ित मुकुट पहनाया गया।
सोमवार को देश भर के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह रहा। गुजरात के द्वारका के अलावा दिल्ली एनसीआर, करनाल, वाराणसी और अमेठी में सुबह से ही मंदिरों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया। रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों को सजाया गया। इस दौरान कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस दिन हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है।
--आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.