नोएडा : फाइनेंसिंग के नाम पर चेक लेकर 5.25 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

नोएडा : फाइनेंसिंग के नाम पर चेक लेकर 5.25 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
नोएडा : 5.25 लाख की ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नोएडा, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फाइनेंस का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे।

पुलिस ने 9 अप्रैल को की गई कार्रवाई में इन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने एक एसयूवी-700 कार खरीदने के लिए विभिन्न डीलरों से संपर्क किया था। इसी दौरान, खुद को आशीष नामक फाइनेंसर बताने वाले एक व्यक्ति ने पीड़ित से संपर्क किया।

आरोपी राजीव ढींगरा अपने साथी प्रेम प्रकाश सिंह के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और लोन के नाम पर तीन चेक लिए। आरोपियों ने पीड़ित से मैजिक पेन से हस्ताक्षर करवाए और फिर चेक से 5.25 लाख रुपए की रकम सेल्फ पे कर बैंक से निकाल ली।

आरोपियों ने पीड़ित के हस्ताक्षर की नकल कर चेक के पीछे फर्जी मोहर लगाई और पीड़ित के मोबाइल नंबर को बंद कराने के लिए टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल किया, जिससे पीड़ित को ट्रांजैक्शन की जानकारी न मिल सके। ठगी के बाद मोबाइल फोन, मैजिक पेन और अन्य उपकरणों को तोड़कर हिंडन नदी में फेंक दिया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान पीड़ित के सोसायटी और बैंक के सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के आधार पर पहले राजीव ढींगरा को और फिर प्रेम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया।

साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने सलाह जारी करते हुए बताया है कि साइबर अपराध की शिकायत के लिए 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। किसी भी लिंक पर क्लिक कर पैन, आधार या बैंक जानकारी साझा न करें। अनजान कॉल करने वाले की बातों पर भरोसा न करें, उसकी पहचान की पुष्टि अवश्य करें। लोन प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले किसी को दस्तावेज या हस्ताक्षर न दें। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें और अपने पेन का ही इस्तेमाल करें।

--आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment